26 जनवरी की परेड में नहीं दिखेगी बिहारी की झांकी, सीएम बोले- चिंता की ज़रूरत नहीं
26 जनवरी 2020 को दिल्ली के राजपथ पर परेड के दौरान बिहार की झांकी नजर नहीं आएगी। बिहार की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं किया गया है।
इस बार झांकी की थीम सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली पर आधारित थी। बिहार की झांकी को रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी नहीं मिली।
इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में अन्य काम किए जा रहे हैं जिसे गणतंत्र दिवस पर दिखाया जाएगा।
‘परेशान होने की ज़रूरत नहीं’-
उन्होंने कहा कि बिहार में संबंधित चीजों पर पहले भी गणतंत्र दिवस पर दिखाया गया है। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सीएम नीतीश कुमार आजकल पूरे बिहार में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का काम देखने के लिए दौरा कर रहे है।
26 जनवरी के परेड में बिहार की झांकी के शामिल नहीं करने पर दुखी है लेकिन साथ ही यह भी कह रहे हैं कि इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : जन्मे प्रभु यीशु, रात भर चला जश्न, काटे केक, गाए गीत
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर नहीं दिखेगी पश्चिम बंगाल की झांकी