पूर्व IAS गोपीनाथ हिरासत में, CAA के खिलाफ धरने में शामिल होने जा रहे थे AMU
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व आईएएस ऑफिसर कन्नन गोपीनाथन को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कन्नन गोपीनाथन केरल कैडर के आईएएस अधिकारी है।
बता दें कि कन्नन गोपीनाथन ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के फैसले के विरोध में अपनी नौकरी से त्यागपत्र दिया था। अब वह सीएए का विरोध कर रहे है। एएमयू में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है।
पूर्व आईएएस अफसर कन्नन गोपीनाथन के अलीगढ़ आने की सूचना पर पुलिस सतर्क थी। ग्वालियर से उनकी कार का पीछा किया गया। सैंया टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनकी कार रुकवाई और कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
इसके बाद कन्नन गोपीनाथन को खेरागढ़ डाक बंगले में ले जाया गया। यहां उन्हें धारा 107 के तहत हिरासत में ले लिया गया। शाम तक एएमयू का कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्हें निजि मुचलके पर छोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : यूपी में 15 IAS अफसरों के ट्रांसफर
यह भी पढ़ें: PFI पर बैन लगाएगी योगी सरकार, DGP ने केंद्र को भेजी सिफारिश