100 बच्चों की मौत पर मायावती का निशाना- कोटा की मांओं से मिलने नहीं जाएंगी प्रियंका?

0

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के अंतिम दो दिन में 9 बच्चों की मौत की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। अब बच्चों की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा।

कोटा में 100 बच्चों की मौत पर मायावती का ट्वीट – ‘कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक। तो भी वहाँ के सीएम श्री गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।’

प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना मायावती ने निशाना साधते हुए कहा, ‘किन्तु उससे भी ज्यादा अति दुःखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यू.पी. की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं।’

प्रियंका गांधी को कठघरे में खड़ा करते हुए मायावती ने कहा, ‘यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘माओं‘‘ से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यू.पी. पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यू.पी. की जनता को सर्तक रहना है।’

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दिसंबर 2018 में 77 बच्चों की मौत हुई थी। सुपिरिंटेंडेंट डॉ. सुरेश दुलारा ने बताया कि 30 दिसंबर को 4 बच्चों की और 31 दिसंबर को 5 बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की मौत जन्म से कम वजन के चलते हुई है।

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास का तंज – ‘हर चाचा शिवपाल नहीं होता अजीत बाबू’

यह भी पढ़ें: गूगल सर्च में टॉप पर सीएम योगी, पीछे छूटे बाकी नेता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More