छत्तीसगढ़: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कॉन्स्टेबल ने 5 जवानों को गोली मारी, फिर दी जान
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के एक जवान ने अपने पांच साथियों को गोली मार दी और फिर खुद को शूट कर लिया।
बताया जा रहा है कि छुट्टियों को लेकर हुए विवाद के बाद जवान ने यह कदम उठाया।
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले की घटना
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के बीच हुई आपसी गोलीबारी में पांच जवानों की मौत हो गई है तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के कडेनार गांव में स्थित आइटीबीपी के 45 वीं बटालियन के शिविर में आज जवानों के बीच गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में पांच जवानों की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं।
एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी
सुंदरराज ने बताया कि आज शिविर में आईटीबीपी के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। बाद में हमलावर जवान को भी मार गिराया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।
नारायणपुर में आईटीबीपी कैंप में वारदात
—छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईटीबीपी कैंप में वारदात
—एसपी ने बताया, घटना में 6 लोगों की मौत, 2 घायल
—मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छुट्टी को लेकर हुआ विवाद
—कॉन्स्टेबल ने पहले साथियों को गोली मारी, फिर दी जान
रहमान खान ने पहले अपने पांच साथियों को गोली मारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रहमान खान नाम के कॉन्स्टेबल ने पहले अपने पांच साथियों को गोली मारी और फिर खुद को शूट कर लिया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक छुट्टियों को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद खान ने यह कदम उठाया।