‘आदित्य ठाकरे ने ली सोनिया गांधी के नाम पर शपथ, ये बाला साहेब की शिवसेना नहीं’
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच सोमवार को मुंबई के होटल हयात में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के विधायकों की एक बैठक हुई।
इसमें सभी विधायकों की परेड कराई गई और पार्टी के साथ रहने की शपथ दिलाई गई।
शपथ के दौरान आदित्य ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के नाम की जगह सोनिया गांधी का नाम ले लिया।
इस पर बीजेपी ने तंज कसा है।
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री ने कसा तंज-
भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे एवं विधायक आदित्य ठाकरे के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पर शपथ लेने पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा, ‘शिवसेना नेताओं ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है। यह दिखाता है कि उनका हिन्दुत्व कितना खोखला है।’
आशीष शेलार ने ट्वीट में लिखा, ‘संजय राउत कहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस ने संविधान की हत्या करने की कसम खाई।’
संजय राऊत म्हणे, मा. देवेंद्र फडणवीस यांची शपथ म्हणजे संविधानाची हत्या..
मग आमदार आदित्य ठाकरे यांनी श्रीमती सोनिया गांधी यांच्या नावाची, नेतृत्वाची शपथ घेतली ते काय पुण्यकर्म?
मुख्यमंत्र्यांनी शपथ घेतला तो काळा दिवस? मग कालची शपथेची रात्र ही अमावस्या का?
— Adv. Ashish Shelar – ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) November 26, 2019
आगे लिखा, ‘तब विधायक आदित्य ठाकरे ने सोनिया गांधी के नेतृत्व की शपथ ली, यह कैसा पुण्य है?’
शेलार ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान 162 विधायकों की मौजूदगी को लेकर भी आशंका जताई है।
यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पलटा गेम, अजित पवार देंगे इस्तीफा?
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा, राहुल बोले- लोकतंत्र की हत्या हुई