महाराष्ट्र के मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा, राहुल बोले- लोकतंत्र की हत्या हुई

0

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी वाद-विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई।

वहीं, सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में संसद भवन परिसर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।

सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां सवाल पूछने आया था मगर सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार (23 नवंबर) को बड़ी घटना घटी।

सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

विधायकों को सुरक्षित रखने की कोशिश-

तुरंत शक्ति परीक्षण की मांग कराने वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने विधायकों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है।

रविवार रात एनसीपी ने अपने विधायकों को एक होटल से दूसरे होटल में स्थानांतरित किया।

उसी तरह शिवसेना ने भी अपने विधायकों को दूसरे होटल भेज दिया है।

इस बीच रविवार देर रात एनसीपी के बागी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

हालांकि मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा है कि इस मुलाकात में राज्य के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों की सहायता के विषय पर उन्होंने अजित पवार से चर्चा की।

आज उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद गतिविधियां और तेज होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र मामले में SC ने सभी पक्षों को जारी किया नोटिस, फैसला कल

यह भी पढ़ें: अपने ही खेल में फंसी बीजेपी : संजय राउत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More