कैबिनेट मीटिंग : सूचना सलाहकार के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी, जानें बाकी फैसले
योगी कैबिनेट की मीटिंग में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। मंगलवार को हुई इस बैठक के बाद राज्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
कैबिनेट में पास हुए प्रस्ताव में इन अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
यूपी में 1.68 लाख और लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा।
संविदा मेडिकल शिक्षकों के वेतन बढ़ाने को कैबिनेट ने मंजूर किया है।
औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के तहत दी जा रही रियायतें निवेश कर चुके उद्यमियों को देना मंजूर हुआ है।
सात कंपनियों को हल्दी राम, जेके सीमेंट, सिल्वर्टन पल्प एंड पेपर आदि को लेटर आफ कंफर्ट दिया गया है।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर-
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना का बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण 7000 करोड़ रुपये लेने के लिए शासकीय गारंटी दी गई।
राज्य सरकार तीन साल तक ब्याज आदि त्रैमासिक आधार पर देगी।
बैंक आफ बड़ौदा के साथ बैंकों का समूह परियोजना को कर्ज दे रहा है ।
सूचना सलाहकार के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी की गई।
दो नये बने सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी और डॉ. रहीस सिंह को बढ़े हुए वेतन भत्तों से भुगतान राशि पर माह 1 लाख रुपया वेतन तथा 25 हजार रुपये आवासीय भत्ता दिए जाने का कैबिनेट ने प्रस्ताव मंजूर किया गया है।
आगरा का नाम बदले जाने को लेकर मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कैंट को विभाजित कर लालपुर-पांडेयपुर के नाम से नया थाना बनेगा
यह भी पढ़ें: भाजपा को जनवरी 2020 तक मिलेगा नया अध्यक्ष