बढ़ते प्रदूषण पर SC सख्त, एयर प्यूरीफायर टावर का विकल्प सुझाया
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से शहर में जगह-जगह एयर प्यूरीफायर टावर लगाने पर विचार करने को कहा है।
ऑड-ईवन से कोई फायदा नहीं-
दिल्ली सरकार ने अदालत में ऑड ईवन का बचाव किया।
दावा किया कि इससे 5-15% प्रदूषण घटा है।
हालांकि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि हमारे अध्ययन के मुताबिक ऑड ईवन से कोई फायदा नहीं हुआ है।
केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के आंकड़ों को लेकर एक हलफनामा दायर किया।
हालात बदतर-
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बंद कमरों में भी एक्यूआई लेवल बहुत खराब है हालात बदतर हो चुके हैं।
सरकार ने अदालत को बताया कि दिल्ली में एयर प्यूरीफायर (वायु) लगया है जिसका ट्रायल चल रहा है।
इसमें कम से कम 1 साल का समय लगेगा।
हवा को साफ करेगा एयर प्यूरीफायर टावर-
आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर ने कहा कि टॉवर नीचे के इलाके की हवा को साफ करेगा।
प्रोफेसर ने कहा कि एयर प्यूरीफायर टावर 1 किलोमीटर के दायर की हवा को साफ करेगा।
प्रोफेसर ने चीन में जैसा टावर लगा है वैसा टावर लगाने की सलाह दी है।
जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि किसी और टेक्नोलॉजी को ढूंढ़िए जो ज़्यादा रेंज तक हवा को साफ कर सके, कम से कम 10 किमी के दायरे को साफ कर पाए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी
यह भी पढ़ें: मौसम में जारी रहेगा बदलाव, जाने कब से जारी हो जाएगी ठंड ?