BALA ने सिर्फ 2 दिन में निकाली लागत, आयुष्मान ने यूं जताया आभार
आयुष्मान खुराना की फिल्में जब भी बड़े पर्दे पर आती हैं तहलका मचा जाती है। ऐसा ही तहलका इस समय उनकी फिल्म ‘बाला’ ने मचा रखा है।
जब से फिल्म रिलीज हुई है दर्शक इसी फिल्म की बातें कर रहे है।
सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना की खूब वाह-वाह हो रही है।
फिल्म ने कमाए इतने करोड़-
जिस बजट में फिल्म बनी है ‘बाला’ ने उतनी कमाई कर ली है।
अब फिल्म मुनाफा कमाने की तैयारी कर रही है।
25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दो दिन में 25 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
फिल्म ने अब तक कुल 25.88 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
अनुमाना लगाया जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड पर आयुष्मान की फिल्म 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है।
आयुष्मान ने जताया आभार-
फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग को लेकर फिल्म के एक्टर आयुष्मान बेहद खुश है।
उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस का आभार व्यक्त किया।
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जो हेयर फॉल की समस्या से ग्रसित है।
Bala ka bolbala! Thank you for showering #Bala with so much love! Kya aapne tickets book kar li? If you haven't, what are you waiting for? Book them now! #Bala in cinemas now! #DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @MaddockFilms @JioCinema @jiostudios pic.twitter.com/XnNdQnbkrR
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 10, 2019
यह भी पढ़ें: ये अदाकारा बनी बेस्ट एक्ट्रेस, पीछे रह गईं आलिया, दीपिका और अनुष्का
यह भी पढ़ें: ‘आर्टिकल 15’ को मिली करणी सेना की धमकी, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दिया करारा जवाब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)