मलेशिया के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, उठाया जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मामला
रूस दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिवोस्तोक में 5वां पूर्वी आर्थिक मंच से इतर मलयेशियाई समकक्ष महातिर बिन मोहम्मद से मुलाकात की।
आसियान में एक महत्वपूर्ण भागीदार मलेशिया के साथ संबंधों और प्रगाढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मलयेशियाई समकक्ष महातिर बिन मोहम्मद से मुलाक़ात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महातिर बिन मोहम्मद को जानकारी दी कि किस तरह जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए हाल ही में फैसले लिए गए।
ख़ास तौर से आतंकवाद को लेकर दोनों नेताओं की बात हुई। मलेशिया ने आतंकवाद के हर एक स्वरूप की कड़ी निंदा की।
साथ ही, मलेशिया के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की बीच व्यापार को संतुलित करने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने वांछित जाक़िर नाइक के प्रत्यर्पण का मामला भी उठाया।
शिंजो आबे से भी मिले पीएम मोदी-
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पीएम से मुलाकात भी की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: पुतिन ने गले मिलकर किया पीएम का स्वागत
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ सम्मेलन को किया संबोधित