तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्मृतिका पर शहीदों को किया नमन
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे हैं। वह तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर है। शुक्रवार को राजनाथ सिंह चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे।
यहां से वह सीधे छावनी क्षेत्र में मध्य कमान के वार मेमोरियल ‘स्मृतिका’ पहुंचे। वहां पहुंच कर रक्षामंत्री ने मध्य कमान के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि प्रदान की। इसके बाद वह 11 गोरखा रायफल रेजिमेंटल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर गए।
Paid tributes to fallen soldiers today at the War Memorial in Central Command, Lucknow pic.twitter.com/rndG3xtsX5
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 23, 2019
शुक्रवार शाम करीब चार बजे से सिटी मांटेसरी स्कूल विशाल खंड गोमती नगर तथा शाम को करीब छह बजे से सेंट जोजफ स्कूल बालागंज में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजित किया गया है।
दौरे में ये हैं कार्यक्रम-
राजनाथ सिंह का लखनऊ प्रवास में 24 अगस्त को यानी दूसरे दिन भी अभिनंदन होना है। सुबह 11:30 बजे सुग्गामऊ गांव और फिर शाम 4 बजे मोतीनगर अग्रवाल कॉलेज व शाम 5:45 बजे सीतापुर रोड पर बृज की रसोई में उनका अभिनंदन होगा।
25 अगस्त को एक निजी आयोजन में शिरकत करने के बाद रक्षामंत्री दोपहर 3:50 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को चेतवानी, अब केवल PoK पर होगी बात
यह भी पढ़ें: भारत की परमाणु ‘No First Use’ नीति हालात के हिसाब से बदल सकती है : राजनाथ