शाहरुख खान को ‘Excellence in Cinema’ अवार्ड
मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव के पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान को आठ अगस्त को ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में पुरस्कार के जरिए सिनेमा और भारत में लोकप्रिय संस्कृति में अभिनेता के लगातार योगदान के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
शाहरुख खान इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जिन्हें लिंडा डेसाऊ यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। डेसाऊ स्टेट ऑफ विक्टोरिया की पहली महिला गर्वनर हैं।
किंग खान का एक शानदार अनुभव-
शाहरुख खान ने एक बयान में कहा, ‘मैं इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेलबर्न में जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले फिल्म जगत के अपने साथी सदस्यों के साथ मंच साझा करना एक शानदार अनुभव होगा।’
उन्होंने कहा, ‘आईएफएफएम द्वारा आयोजित शानदार शाम में महामहिम लिंडा डेसाऊ के साथ मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं।’
बात करें अगर वर्कफ्रंट की तो वह पिछले साल ‘ज़ीरो’ फिल्म में नज़र आए थे। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं। हालांकि, ये मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी।
यह भी पढ़ें: किंग खान दे रहे हैं अपनी बेटी सुहाना को डेटिंग टिप्स
यह भी पढ़ें: जब कैटरीना ने किया प्रपोज, उड़ गए सलमान के होश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)