सोनभद्र पीड़ितों से मिलने जा रहे TMC नेताओं को वाराणसी पुलिस ने रोका
सोनभद्र हत्याकांड पर सियासत तेज हो गई है। इस हत्याकांड में पीड़ितों से मिलने जा रहे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं को पुलिस ने रोक लिया। सोनभद्र जमीनी विवाद में हुई 10 लोगों की मौत हो गई थी।
टीएमसी के चार सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी पुलिस ने बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी पुलिस ने बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। प्रतिनिधिमंडल के शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सभी नेताओं को टर्मिनल भवन से ही हिरासत में ले लिया गया।
टीएससी नेताओं के वाराणसी पहुंचने और सोनभद्र जाने की जानकारी होने के बाद प्रशासन ने आनन फानन बाबतपुर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों व विधायकों को रोकने और वहीं से उनको वापस करने के लिए प्रशासनिक गहमागहमी के बीच यात्रियों में अचानक भारी फोर्स को लेकर काफी सुगबुगाहट बनी रही।
बात दें कि यहां 17 जुलाई को जमीनी विवाद की घटना में 10 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: धरने पर बैठी प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया
यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार पर बोले सीएम योगी, ‘इस विवाद की कांग्रेस जिम्मेदार’