सोनभद्र जाने से रोकी गईं प्रियंका गांधी,कांग्रेस कार्यकताओं संग धरने पर बैठीं
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर पहुंची, जहां उन्होंने इस नरसंहार में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाक़ात की। प्रियंका गांधी के इस दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन समेत अस्पताल प्रशासन एलर्ट पर था। वहीं प्रियंका वाराणसी से सोनभद्र जाने वाली थी, लेकीन उन्हें सोनभद्र जाने की इजाजत नहीं मिली।
सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मुलाक़ात के लिये जा रही थी प्रियंका:
दरअसल, कांग्रेस महासचिव वारणसी के बाद सोनभद्र जाने वाली थीं, जहां वह वारदात पीड़ितों से मुलाक़ात करती लेकिन उनके इस दौरे पर रोक लगा दी गयी और उन्हें प्रशासन ने सोनभद्र जाने से रोक दिया।
ये भी पढ़ें: अदिति सिंह पर हुए हमले के मामले में BJP MLC को मिली क्लीनचिट
धारा 144 लागू होने के चलते मिर्जापुर में रोके जाने पर प्रियंका धरने पर
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने ये रोक जिले में धारा 144 लागू होने के कारण लगाई है। बता दें की सोनभद्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसा भड़क गयी थी, जिसमें दस लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और दर्जनों घायल हो गये थे। उसके बाद से इलाके में धारा 144 लागू है।