हाईटेंशन तार गिरने से 55 बच्चों को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक प्राथमिक विद्यालय पर हाई टेंशन तार गिर गया। तार गिर जाने से 55 बच्चे को करंट लग गया।
इस हादसे में झुलसे बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इनमें से करीब 6 बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
उतरौला के प्राथमिक विद्यालय नयानगर में हुई है। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय तकरीबन सौ बच्चे पढ़ रहे थे। बताया जा रहा है कि विद्यालय पर 11000 केवीए का तार गिर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
हादसे में झुलसे बच्चों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से उतरौला नगर पहुंचाया गया। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामले की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा, सदर विधायक पल्टूराम, सीओ मनोज यादव, बीएसए हरिहर प्रसाद, बीईओ रामू प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक अवधेश राय अस्पताल पहुंचे। मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में नहीं होगी बिजली कटौती
यह भी पढ़ें: ‘पानी एक्सप्रेस’ ने ली फोटो पत्रकार की जान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)