‘अक्कड़ बक्कड़’ कर UP पुलिस ने समझा दिया सड़क सुरक्षा नियम
यूपी पुलिस ने फिर एक बाद अलग अंदाज में जनता को जागरूक किया है। डिजिटल होती जा रही यूपी पुलिस बड़े ही मजेदार और समझ में आने वाले तरीकों से आम जन का ध्यान ऐसी बातों की तरह खींचती है, जो लोगों की सुरक्षा, अपराध पर नियन्त्रण और प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अहम होते हैं।
यूपी पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर किया अलग तरीके से जागरूक-
दरअसल, यूपी पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर आये दिन लोगों को जागरूक करती रहती है।अभी हाल में ही सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया था, वहीं नो हेलमेट- नो सीट बेल्ट को लेकर ही यूपी पुलिस लगातार अभियान चला कर लोगों को इसकी जरूरत के बारे में बता रही है।
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बोल, सड़क सुरक्षा है अनमोल-
अब इसी क्रम में यूपी पुलिस ने अपने ट्वीटर पर एक फोटो के साथ सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। पुलिस ने बचपन में खेले जाने वाले ‘गिप्पल खेल’ के जरिये बताया कि बाइक या कार चलाते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बोल
सड़क सुरक्षा है अनमोल ❗️#SavdhaniHiSuraksha #RoadSafety #helmet #SeatBelt #DontDrinkAndDrive #WhenMobileNoMobile pic.twitter.com/fcgbs2KdRD
— UP POLICE (@Uppolice) July 9, 2019
पुलिस ने तस्वीर के जरिये बताया कि शराब पीकर गाड़ी न चलाये, तेज रफ्तार से बचे, बाइक पर हेलमेट या कार में सीट बेल्ट जरूत लगायें, गलत लेन पर न चलें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें और यातायात चिन्हों पर ध्यान रखें। इन कुछ नियमों का ध्यान रखने पर आप अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुँच जायेंगे।
यह भी पढ़ें: जनता को मिली ‘सीएम हेल्पलाइन 1076’ की सौगात, जानें क्या है खासियत
यह भी पढ़ें: ‘गुड्डू पंडित’ के एक ट्वीट से हरकत में आई यूपी पुलिस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)