वाराणसी : सीएम योगी ने नौनिहालों को पिलाई ‘दो बूंद जिंदगी की’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय काशी प्रवास के क्रम में रविवार को पल्स पोलियो ड्रॉप बच्चों को पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
रविवार सुबह सीएम योगी ने सर्किट हाउस में नौनिहालों को जिंदगी के दो बूंद के रूप में पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सीएम योगी-
लोकसभा चुनाव के बाद पीएम के संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की हकीकत जानने शनिवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रति जवाबदेही तय करने का निर्देश दिए।
कई विभागों के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने कहा कि अधिकारी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में समयबद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया। साथ ही काशी प्रवास के दौरान बनारस के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का मॉडल भेंट किया।
यह भी पढ़ें: आज से दो दिवसीय काशी दौरे पर सीएम योगी, ये रहा शेड्यूल
यह भी पढ़ें: अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, दिवंगत सहयोगी सुरेंद्र सिंह के परिजनों से की मुलाकात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)