बेरोज़गारी पर मायावती का तंज – अब पछताने से क्या होगा जब चिड़िया चुग गई खेत?
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बेरोजगारी आंकडों के मुताबिक 2017-18 के दौरान देश में बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी रही। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘श्रम मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव के बाद अब अपने डाटा से इस बुरी खबर को प्रमाणित कर दिया है कि देश में बेरोजगारी की दर पिछले 45 सालों में सबसे अधिक 6.1 प्रतिशत पर जा पहुँची है। परन्तु गरीबी व बेरोजगारी के शिकार करोड़ों लोगों द्वारा अब पछताने से क्या होगा जब चिड़िया चुग गई खेत?’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘साथ ही देश के लिए यह भी अच्छी खबर नहीं है कि भारत के आर्थिक विकास की दर घट कर 5.8 पर होकर काफी नीचे चली गई है। जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) विकास की यह दर कृषि व फैक्ट्री उत्पाद में भारी गिरावट का परिणाम है। पहले से ही काफी त्रस्त देश की गरीब जनता के जीवन का सही कल्याण कैसे होगा?’
साथ ही देश के लिए यह भी अच्छी खबर नहीं है कि भारत के आर्थिक विकास की दर घट कर 5.8 पर होकर काफी नीचे चली गई है। जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) विकास की यह दर कृषि व फैक्ट्री उत्पाद में भारी गिरावट का परिणाम है। पहले से ही काफी त्रस्त देश की गरीब जनता के जीवन का सही कल्याण कैसे होगा?
— Mayawati (@Mayawati) June 6, 2019
आम चुनाव से ठीक पहले बेरोजगारी से जुड़े आंकड़ों पर आधारित यह रिपोर्ट लीक हो गई थी। इसके बाद नई सरकार ने इन आंकड़ों की पुष्टि की थी।
यह भी पढ़ें: वीडियो : जब ‘इंजीनियरिंग और लॉ ग्रेजुएट’ ने बेचे ‘मोदी पकौड़े’
यह भी पढ़ें: विपक्ष को तिरस्कार के भाव से देखना बंद करें पीएम : मनमोहन सिंह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)