‘PM Narendra Modi’ Day 1 Collection: विवेक ओबेरॉय की फिल्म ने कमाए 2.88 करोड़ रुपये
लगभग एक महीने की देरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक शुक्रवार को रिलीज़ हुई। विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। रिलीज़ के पहले दिन फिल्म मात्र 2.88 करोड़ की ही कमाई कर सकी।
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद विवादास्पद फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। माना जा रहा था कि फिल्म का प्रदर्शन बेहद उम्दा होगा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.88 करोड़ बताया। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए की चुनावी जीत के एक दिन बाद इस फिल्म को रिलीज़ किया गया।
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ भारतीय राजनीति में नरेंद्र मोदी और उनकी राजनीति में उदय का सफर दिखाया है। फिल्म में नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शुरुआती दिनों से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और आखिरकार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी यात्रा तक को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘PM Narendra Modi’ को हरी झंडी, रिलीज पर रोक से SC का इनकार
यह भी पढ़ें: कितने पढ़े लिखे हैं BJP के ये बाहुबली मंत्री, जाने योगी से लेकर मोदी तक पढ़ाई
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)