उपेंद्र कुशवाहा ने दी हिंसा की चेतावनी, लोकतंत्र को बचाने के लिए उठाएंगे बंदूक
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने चेतावनी दी है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर हुई तो सड़कों पर खून बह जाएगा।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में पहले बूथ लूट की घटनाएं होतीं थीं अब रिजल्ट लूटने का प्रयास होने लगा है। आगे कहा कि जिस तरह से ईवीएम मशीन से लदी गाड़ी पकड़ी गईं है इससे जनता में आक्रोश है।
आरएलएसपी प्रमुख ने अपने समर्थकों से कहा कि कई जगह से खबरों आ रहीं हैं कि ईवीएम मशीनों को इधर से उधर किया जा रहा है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि ईवीएम को बचाने के लिए हथियार भी उठाना पड़े तो उठाइए।
उन्होंने एनडीए के नेताओं को इस तरह के कुकृत्य में लिप्त नहीं होने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि जनता में जबरदस्त गुस्सा है और सड़कों पर खून फैल सकता है जिसके लिए हमें जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को साफ किया कि लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई ईवीएम बिल्कुल सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: EVM में गड़बड़ी और दुरुपयोग की आशंका से EC का इंकार
यह भी पढ़ें: 3 लाख वोट से नहीं जीती रामपुर सीट, इसका मतलब चुनाव निष्पक्ष नहीं : आजम खान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)