भाजपा उम्मीदवार की कार पर हमला, मचा हडकंप
गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकोलीनकर की कार पर दो अज्ञात लोगों ने हमला किया।
पणजी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार जब कुनकोलीनकर मंदिर से लौट रहे थे, तभी गुरुवार आधी रात को पणजी विधानसभा क्षेत्र स्थित माला इलाके में उनकी कार पर हमला हुआ।
कुनकोलीनकर ने दावा किया, ‘दोनों युवक हेलमेट पहने थे और सड़क किनारे खड़े थे। उन्होंने उस कार पर अचानक हमला कर दिया जिसमें मैं सवार था।’
आगे उन्होंने बताया कि उनकी कार पर बोतलें फेंकी और फिर वे मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
बदमाशों की तलाश शुरू-
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। इस सीट पर 19 मई को उपचुनाव होने हैं।
कुनकोलीनकर 2015 और 2017 के विधानसभा चुनावों में पर्रिकर की अनुपस्थिति में इस सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सपा के खिलाफ पहली बार BJP के लिए माहौल बना रहे अशोक बाजपेयी
यह भी पढ़ें: MLA अदिति सिंह पर हमला: आरोपी BJP प्रत्याशी ने दिया ये बड़ा बयान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)