अगर जन्म से पिछड़े होते मोदी तो RSS कभी न बनाती PM: मायावती
लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर है, तो चरणों में मतदान अभी बचे हुए हैं। इसी बीच दलितों पर सियासत एक बार फिर शुरू हो गयी है, जहाँ बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी और भाजपा पर दलितों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों के लिए पीएम मोदी और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया। वहीं पीएम मोदी की जाति के बारे में बयान देते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं।
बसपा प्रमुख ने पीएम मोदी पर लगाये आरोप:
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी पर जातिवादी बयानबाजी के जरिये राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका कल का दिया गया बयान गलत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जन्म से पिछड़े हैं ही नहीं।
ट्वीट पर कहा, PM राजनीतिक फायदे के लिए जबरदस्ती बन रहे पिछड़े:
वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिये भी पीएम मोदी और उनकी सरकार पर दलितों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती?
इसके विपरीत, श्री मोदी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) May 10, 2019
Read Also: भाजपा के गढ़ में मायावती की हुंकार
दलितों संग भेदभाव का लगाया आरोप:
इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा पर दलितों से भेदभाव करने और दलितों के उत्थान के लिए कुछ न करने की भी बात कही। बसपा प्रमुख ने कहा कि गठबंधन जातिवादी नहीं है। हम पर आरोप लगाने से पहले पीएम गुजरात में झांक कर देख लें। गुजरात में दलित अपने मान सम्मान के लिए लड़ रहा है।
किया दावा, मोदी दोबारा नहीं बनेंगे पीएम:
उन्होंने कहा कि गुजरात में दलितों का उत्पीड़न और भेदभाव हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की भाषा से ही पता चल गया कि उनकी हार होनी तय है। पीएम मोदी का सपना दोबारा पूरा नहीं होगा। मायावती ने दावा किया कि बीजेपी की हार होने वाली है और नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम नहीं बनेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)