वाराणसी के चुनावी मैदान में पीएम मोदी की चुनौती देंगे तेजबहादुर
लोकसभा चुनाव 2019 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने विशाल रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया।
चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी अपने हर भाषण में राष्ट्रवाद, देशभक्ति और सेना का जिक्र करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सेना को मजबूत किया है, उन्हें खुली छुट दी है जिसके चलते सेना सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने में कामयाब रही।
पीएम को पूर्व सैनिक की चुनौती-
इस बार पीएम मोदी को चुनावी मैदान में एक पूर्व फौजी की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस फौजी का नाम है तेज बहादुर यादव। यह वहीं तेज बहादुर यादव हैं जिन्होंने फौजियों को मिलने वाले खाने को लेकर शिकायत की थी।
एक वीडियो के माध्यम से की गई इस शिकायत के बाद सेना सहित राजनीतिक गलियारों में कुछ दिन तक हलचल मच गई थी। सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए और बाद में तेज बहादुर को बीएसएफ से निकाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में बाहुबली अतीक
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को नहीं पता क्या है पीएम मोदी की जाति!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)