पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में बाहुबली अतीक

0

जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। इसी लिए उसने इलाहाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में अर्जी देकर परोल मांगी है। कहा जा रहा है कि अतीक अहमद वाराणसी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्र और राधेश्याम पांडेय की ओर से दाखिल की गई इस अर्जी में कहा ​गया कि अतीक ने वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के नामांकन पत्र भी ले लिया है लेकिन जेल में होने की वजह से वह चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा। उसे तीन सप्ताह की परोल दी जाए। अतीक की इस अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।

पिछले दो सालों से जेल में बंद है अतीक अहमद-

बता दें कि हाल ही में अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने नैनी जेल से गुजरात की किसी जेल में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था। फूलपुर से सांसद रह चुके अतीक अहमद पिछले दो सालों से जेल में बंद है।

पिछली बार फूलपुर लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में अतीक जेल के अंदर से ही चुनाव लड़े थे। लेकिन प्रचार प्रसार के लिए उन्हें जमानत नहीं मिली थी। यह चुनाव उनके लिए हितकर नहीं रहा और वह बुरी तरह से चुनाव हार गए थे।

अतीक भी इस बात को समझ चुकें हैं कि बिना जेल से बाहर आए और प्रचार प्रसार किए उन्हें उतने वोट नहीं मिलेंगे जिससे वह जीत का आंकड़ा छू सकें।

यह भी पढ़ें: बाहुबली नेता अतीक अहमद को झटका, गुजरात जेल शिफ्ट करने का आदेश

यह भी पढ़ें: झटका: BJP विधायक अशोक सिंह चंदेल को आजीवन कारावास

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More