देखिये खेसारी लाल से कौन कह रहा, ‘राजा हमरो जवानी खर्चीला बा’
भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के गानों की ख़ास बात ये है कि वो कितने भी पुराने हो जाए लेकिन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और कभी भी कही भी सुनाई दे ही जाते हैं। भोजपुरी गानों की इसी खासियत के चलते खेसारी लाल का एक गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को खुद खेसारी लाल ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
तेरे प्यार में पागल बानी, रतिया में जागल बानी
खेसारी लाल यादव का गाना ‘तेरे प्यार में पागल बानी, रतिया में जागल बानी’ तो सुना ही होगा? अगर नहीं सुना है तो अब सुन लीजिये…
ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं इस गाने को खेसारी लाल के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है। बोल तो हैं ही लाजवाब लेकिन दोनों कलाकारों लटके झटके भी कुछ कम नहीं हैं।
https://www.instagram.com/p/BwbLmiolZ4C/
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)