पैदल चलकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम
लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने कल्किपीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना प्रत्याशी घोषित किया। दूसरे चरण की सीटों के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। लखनऊ में 6 मई को मतदान होंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उनका मुकाबला केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के अलावा गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा से होगा।
पैदल जाकर किया नामांकन दाखिल-
नामांकन से पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मनकामेश्वर मंदिर व हनुमान सेतु में दर्शन किए। बुधवार को आचार्य प्रमोद ने कहा था कि राजनाथ सिंह के नामांकन में सत्ता की धमक दिखाई गई। इससे ट्रैफिक जाम हुआ, लोगों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया था कि वह गुरुवार को सादगी से पैदल जाकर नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक आचार्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दूरगामी राजनीति का चेहरा हैं। पार्टी आचार्य के सहारे सूबे में भाजपा के छद्म हिंदुत्व की पोल खोलने की तैयारी कर रहा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम काफी मजबूत प्रत्याशी साबित होंगे।
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह को चुनौती देंगी पूनम सिन्हा, सपा प्रमुख ने किया ऐलान
यह भी पढ़ें: सीएम योगी से आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान पर निकले रवि किशन