भोजपुरी स्टार पवन सिंह से मिलना हो, तो ये खबर जरूर पढ़ें…
भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने प्रशसंकों को अपने संग मस्ती करने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं पवन सिंह आप सब से मिलने आ रहा हूँ, आप सब के साथ मस्ती करूँगा।”
तीन मार्च को पवन सिंह का शोः
बता दें कि पवन सिंह तीन मार्च को रामबाग तरैया जिला छपरा बिहार में एक शो के लिए आने वाले हैं। उन्होंने अपने वीडियो के जरिये इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘मैं पवन सिंह आप सब से मिलने आ रहा हूँ, आप सब के साथ मस्ती करूँगा।”
Also Read : कहीं एक और सर्जिकल स्ट्राइक न हो इसलिए डरा पाकिस्तान, उठाया ये कदम
अभिनंदन के स्वागत में जारी किया पोस्टरः
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में फंसे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी को लेकर बधाई दी है। पोस्टर में उनके साथ अभिनंदन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी है और लिखा गया है, अभिनंदन का अभिनंदन है।
जानकारी के मुताबिक़ इन पंक्तियों पर ही पवन सिंह देश भक्ति गाना लॉच करने जा रहे हैं, जो देश, पुलवामा हमले और पायलट अभिनन्दन पर आधारित होगा।
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलिः
इससे पहले भी पवन सिंह ने देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान की भावना को दिखते हुए अपनी टीम के साथ पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। पवन सिंह ने विशाखापटनम में चल रही भोजपुरी फिल्म क्रेक फाईटर की शूटिंग के सेट पर पूरी टीम के साथ पुलवामा में आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
Also Read : शहीद की अंतिम यात्रा का माखौल उड़ा रहे हैं ये भाजपा विधायक
उस वक्त फिल्म की शूटिंग रोककर नम आँखों से सैल्यूट करके पूरी के टीम के साथ दो मिनट का मौन धारण किये। वह माहौल बड़ा गमगीन सा जब सब लोग द्रवित मन, नम आँखों, रुंधे गले से जय हिन्द का नारा लगाते हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)