सीबीएसई के पैटर्न में किए गए कई बदलाव
सीबीएसई (CBSE) ने अपने पैर्टन में बदलाव किया है। सीबीएसई इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं हर बार के मुकाबले लगभग दो हफ्ते पहले शुरू कर रहा है। इससे छात्रों में थोड़ा पैनिक जरूर देखने को मिला लेकिन राहत की बात यह है कि इस बार प्रश्नपत्र के पैटर्न में कई बदलाव किए हैं जिससे पेपर आसान हो गया है।
पेपर में हुए इन स्टूडेंट फ्रेंडली बदलावों से छात्रों को के लिए खासा आसानी होगी। बता दें कि इस साल 15 फरवरी से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
Also Read : ADM ने अखिलेश यादव को दिया धक्का, अखिलेश ने कहा हाथ नही लगाना
इस बार ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा इस बार प्रश्नों के विकल्प भी बढ़ाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘हर बार लगबग 10 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं। हालांकि, इस साल 25 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे।’ उन्होंने आगे बताया, ‘अगर कोई छात्र किसी प्रश्न को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं है तो उसके पास लगभग 33% प्रश्न विकल्प के तौर पर मौजूद होंगे।’
पेपर कई सब सेक्शन में बंटे होंगे
इस बार छात्रों को ज्यादा व्यवस्थित प्रश्नपत्र मिलेगा। हर पेपर में कई सब सेक्शन्स में बंटे होंगे। उदाहरण के लिए, सारे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न एक ही सेक्शन में होंगे। इसके बाद अधिक अंकों वाले सवाल एक साथ होंगे। बोर्ड ने किसी भी पेपर को लीक होने से बचाने के लिए भी कुछ कदम उठाए हैं।
लीक कांड के बाद बोर्ड सतर्क
परीक्षा केंद्रों पर जिन परीक्षा नियंत्रकों को गोपनीय दस्वावेज संभालने होते हैं, उनकी रियल टाइम ट्रैकिंग की जाएगी। बता दें कि पिछले साल दसवीं का गणित और बारहवीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो गया था। इससे इस बार भी बोर्ड के पेपर को लेकर छात्रों में संदेह है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)