हिंदू मुस्लिम एकता का इससे बेहतरीन उदाहरण नहीं मिलेगा…
मंदिर में नमाज पढ़ी जा रही है। ये सुनकर ही आप चौंक जाएंगे। आपको लगेगा ये कैसे संभव है, लेकिन ये एकदम सच है। इसकी तस्दीक ये तस्वीरें करती हैं, जो अब हिन्दू-मुस्लिम एकता की बड़ी गवाह बन गई हैं। दरअसल, शनिवार को उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जैनपुर गांव से गुजरते हुए मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ने के लिए साफ जगह की जरूरत थी।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं
गांव में बने शिवमंदिर से जुड़े लोगों ने नमाजियों को मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ने के लिए कहा। साथ ही उनके लिए पानी और खाने-पीने का भी इंतजाम किया। मंदिर में नमाज पर ना मंदिर प्रशासन ने ऐतराज जताया और ना नमाजियों ने कोई आना-कानी की। मंदिर में नमाज पढ़ने का ये मामला तब सामने आया जब नमाज पढ़ते इन लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
Also Read : कैबिनेट में 16 प्रस्तावों पर लगी मोहर.. अस्सी घाट से राजघाट तक चलेंगे क्रूज
मालूम हो कि बुलंदशहर में शनिवार से तबलीगी इज्तेमा शुरू हुआ है। तीन दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से लाखों मुसलमान दरियापुर गांव पहुंच रहे हैं। गांव के प्रधान गंगा प्रसाद के मुताबिक, कुछ मुस्लिम बंधू जब जैनपुर गांव में शिव मंदिर के करीब पहुंचे तो जोहर (दोपहर) की नमाज का वक्त हो गया, लेकिन इज्तेमा में जाने वालों की इतनी भीड़ थी कि आगे तक जाम लगा हुआ था।
मंदिर में नमाज पढ़वाने का फैसला किया
वे लोग चाहकर भी इज्तेमा वाली जगह जाकर नमाज नहीं पढ़ सकते थे। तब उन लोगों ने गांव के हिंदुओं से मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी। मुसलमान भाइयों की परेशानी को समझते हुए हम लोगों ने मंदिर में नमाज पढ़वाने का फैसला किया।
फौरन ही वुजू (नमाज पढ़ने से पहले किया जाता है) के लिए पानी का इंतजाम कराया गया। मंदिर के पुजारी अमर सिंह वैद्य ने बताया कि जितने भी लोग थे, सभी ने वहां नमाज पढ़ी. उन्होंने कहा कि देश में भाईचारे का संदेश जाना चाहिए मंदिर सब के लिए है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)