इस बार बदला बदला नजर आएगा लखनऊ महोत्सव
राजधानी लखनऊ में स्मृति उपवन में 25 नवंबर से लखनऊ महोत्सव का आगाज हो रहा है। लखनऊ महोत्सव में भी इस बार भगवा रंग चढ़ा नजर आएगा। दरअसल, इस बार के लखनऊ महोत्सव में अटल संस्कृति अटल विरासत की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
भगवान लक्ष्मण की फोटो लगाई जाएगी
इतना ही नहीं लखनऊ महोत्सव के आमंत्रण पत्र में भी बदलाव देखने को मिलेगा। आमंत्रण पत्र में एक तरफ प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाई जाएगी, जबकि दूसरी तरफ भगवान लक्ष्मण की फोटो लगाई जाएगी।
Also Read : अमृतसर के निरंकारी भवन में हमला, तीन की मौत
बड़ी बात ये है कि अभी तक राम का नाम लेने वाली योगी सरकार ने इस बार एक नया नाम जोड़ दिया है। महोत्सव में भगवान राम की नहीं बल्कि लक्ष्मण की फोटो लगाई गई है। लखनऊ महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। प्रशासन ने आमंत्रण पत्र बनवाया है।
अभी इस आमंत्रण पत्र पर कमिश्नर अनिल गर्ग की मुहर लगनी बाकी है। आमंत्रण पत्र के अंदर महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यकमों और आने वाले मेहमानों की विस्तृत जानकारी दी गई है। आमंत्रण पत्र का रंग भगवा कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)