भारती एयरटेल ने कैवल्य कम्युनिकेशन के साथ किया करार
एयरटेल (Airtel) की सेवाएं बिहार और झारखंड तक पहुंचाने के लिए भारती एयरटेल ने कैवल्य कम्युनिकेशन के साथ जनसंपर्क सेवाओं के लिए अनुबंधित किया है।
देश की अग्रणी टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बिहार व झारखंड क्षेत्र में जनसंपर्क सुविधाओं के लिए कैवल्य कम्युनिकेशन को अनुबंधित किया।
Also Read : शिवपाल यादव को ‘नेता जी’ का आर्शीवाद
इसकी जानकारी देते हुए कैवल्य कम्युनिकेशन के प्रवक्ता ने कहा कि हमें खुशी है कि भारती एयरटेल ने बिहार व झारखंड क्षेत्र में जनसंपर्क सेवाओं के लिए हमें चयनित किया है। कैवल्य कम्युनिकेशन वर्ष 2011 से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भारती एयरटेल जनसंपर्क क्षेत्र से जुड़ी सेवाएं देती आ रही है।
सेवाओं को लोगो तक पहुंचाएगी
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की तरह बिहार व झारखंड में भी कैवल्य कम्युनिकेशन भारती एयरटेल के सभी उत्पादों जैसे मोबिलिटी, ब्रॉडबैंड, डीटीएच, एयरटेल पेमेंट बैंक आदि के लिए जनसंपर्क सुविधाओं को उपलब्ध कराएगी।
कैवल्य कम्युनिकेशन वर्ष 2009 से जनसंपर्क के क्षेत्र में कार्य कर रही है व अब तक ढाई सौ से अधिक ब्रांड को अपनी सेवाएं दे चुकी है। संपूर्ण भारत में कार्य करने वाली कैवल्य कम्युनिकेशन के कार्यालय लखनऊ, नोएडा व मुंबई में स्थित हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)