सामने आया ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में BIG B का धमाकेदार लुक
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का एक के बाद एक दो मोशन पोस्टर जारी किए। पहले टीजर में फिल्म का लोगो टीजर था जबकि दूसरे में बॉलिवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन का लुक रिलीज किया गया है, अमिताभ बच्चन ठगों के बादशाह खुदाबख्श की भूमिका में दिखाई दे रहे है।
जबकि वह जिस जहाज पर बैठे है उसके आगे एक चील आकर बैठती है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा, इस फिल्म में अमिताभ के साथ आमिर खान कटरीना कैफ भी नजर आएगे। यह फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी।
Wading through storms & battles, the commander of Thugs has arrived. @SrBachchan as #Khudabaksh#ThugsOfHindostan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | #VijayKrishnaAcharya | @TOHTheFilm pic.twitter.com/fxfVln7Ky5
— Yash Raj Films (@yrf) September 18, 2018
यशराज फिल्म्स ने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का दूसरा मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। इसमें अमिताभ बच्चन का लुक दिखाया गया है। इस मोशन पोस्टर में अमिताभ को खुदाबख्श – ठगों के कमांडर के रूप में इंट्रोड्यूस कराया गया है। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है।
Also Read : आधी रात GF से मिलने पहुंचे BF को मिली ऐसी सजा कि…
पोस्टर में अमिताभ बच्चन एक बड़े से समुद्री जहाज पर खड़े हैं और हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। उनके पास ही रखी हुई तोप पर एक चील अाकर बैठ जाती है। इसके पहले भी अमिताभ का यही लुक फिल्म के सेट से आउट हो गया था। अमिताभ के अलावा फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी।
शूटिंग में तकरीबन 200 करोड़ खर्च हुए हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म के लिए 18 वीं सदी के भारत का भी सेट बनाया गया था। फिल्म से जुड़ी अलग-अलग टीम के लोगों ने इसकी पुष्टि की है। सबसे ज्यादा खर्च एक्शन पर किया गया है। इटली के माल्टाे, थाईलैंड के बैंकॉक, भारत के जोधपुर और गोवा के मल्टीगपल लोकेशनों पर शूटिंग के चलते खर्च में खासा इजाफा हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)