OMG: बिल्ली के साथ टॉपलेस हुईं आलिया भट्ट
फिल्म निर्माता महेश भट्ट की अभिनेत्री बेटी अलिया भट्ट की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई है। जिसमें आलिया टॉपलेस नजर आ रही है। बता दें कि आलिया ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए ये फोटो शूट कराया है। इसमें वे एक बिल्ली पकड़े हुए दिख रही हैं। बताया जाता है कि ये बिल्ली उन्हें उनके 24वें बर्थडे पर गिफ्ट में मिली थी। हालांकि ये फोटो पुरानी है, लेकिन एक बार फिर तेजी से वायरल हो रही है।
Also read: बिग बी को मिला सबसे झूठे इंसान का अवॉर्ड !
फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने आलिया की इस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उसमें आलिया टशन के साथ एक काली बिल्ली को अपने हाथ में लिए हुए टॉपलेस दिखाई दी है। फोटो में आलिया बहुत ही हॅाट नजर आ रही है। इस फोटो को डब्बू ने कैप्शन दिया है, “लव द ‘कैटटीड्यूड’..
बता दें कि बिल्लियों के साथ आलिया का जुनून कोई नई बात नहीं है। ‘डियर जिंदगी’ की एक्ट्रेस ने अपनी बिल्ली की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।