IAS अधिकारी पर आया विधायक का दिल, अब करेंगे शादी

0

अक्सर ऐसा देखने-सुनने में नहीं आता है कि कोई आईएएस अफसर किसी राजनेता से शादी कर ले। ऐसी खबर आना किसी अचरज से कम नहीं है। हम इस बात की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि केरल के कांग्रेसी विधायक सबरीनाथन एक आईएएस अधिकारी दिव्या को दिल दे बैठे और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बधेंगे।

Also read: इस लिस्ट में है आपका नाम तो ये सरकार देगी 10 हजार महीना

केरल के विधायक सबरीनाथन और आइएएस अधिकारी डॉ दिव्या ने मंगलवार को फेसबुक पर अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने सोशल साइट पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया और कमिटेड लिखा। फिर विधायक ने दोनों की तस्वीर भी पोस्ट करते हुए जल्द ही शादी करने की बात लिखी। उन्होंने लिखा है कि दोनों के परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या मेरी जीवनसंगिनी बनने वाली हैं। हम आप सबसे आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं।

33 वर्षीय सबरीनाथन इंजीनियर से विधायक बने हैं। वह कांग्रेस के नेता और पूर्व स्पीकर जी कार्तिकेयन के बेटे हैं। पिता की मृत्यु के बाद 2015 में वह खाली हुई अरुविकरा सीट से उपचुनाव लड़े और जीत हासिल की। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह इस सीट से जीत को बरकरार रखने में कामयाब हुए।

राजनीति में आने से पहले सबरीनाथन टाटा ट्रस्ट से जुड़े थे, वह एमबीए ग्रैजुएट हैं। वहीं आईएएस ऑफिसर दिव्या तिरुवंतपुरम की उप जिलाधिकारी हैं। दिव्या मेडिसिन में ग्रैजुएट हैं और साल 2013 में आइएएस बनीं। सबरीनाथन और दिव्या के प्यार के मामले में दोनों परिवारों का पूरा समर्थन है, दोनों तिरुवनंतपुरम के ही रहने वाले हैं।

सबरीनाथन और डॉ. दिव्या तिरुवनंतपुरम में मिले थे। वहीं दोनों के बीच करीबी बढ़ी, दोनों ने एक-दूसरे को जाना, विचार समझे, दिलचस्पियों के बारे में जाना और भी एक दूसरे के होकर रहने का निर्णय लिया।

वहीं आईएएस दिव्या ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं, जहां किसी ब्यूरोक्रैट ने पॉलिटिशियन से शादी की हो, लेकिन हम लोगों की शादी अगले महीने होने वाली है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More