प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से भी ताकतवर है यूपी पुलिस का ये दारोगा
अक्सर पुलिस वालों के अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिल ही जाते हैं जैसे कि कहीं पुलिस वाले ने दबंगई दिखाई तो वर्दी का रौब झाड़ते हुए किसी को प्रताड़ित किया। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे दारोगा (sub-inspector) से मिलाने जा रहे हैं जिसका ये कहना है कि इस दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान दारोगा ही होते हैं। मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, एसपी सिर्फ आदेश देने के लिए होते हैं, बाकी सारे हक़ तो इन्हीं के पास होते हैं।
जनता के बीच दिखा रहे थे भौकाल
जी हां, हम आपको बता रहे हैं कन्नौज में तैनात दारोगा राजीव कुमार के महान विचारों के बारे में। जिसमें जनता के बीच चौपाल लगा कर बैठे दारोगा साहब लोगों को ये पाठ पढ़ा रहे हैं कि दारोगा से ज्यादा ताकत किसी के पास नहीं है। अगर एक दारोगा चाहे तो कभी भी किसी को भी मिट्टी में मिला सकता है।
“ इस धरती पर सबसे ताक़तवर दारोग़ा होता है। राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री सिर्फ़ आदेश दे सकता है। दारोग़ा तो किसी को भी मिट्टी में मिला सकता है “ – ये कहते हैं कन्नौज के दारोग़ा राजीव कुमार। #वाह_रे_यूपीपुलिस @abpnewshindi @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/1Fmy9e74Kz
— पंकज झा (@pankajjha_) July 1, 2018
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सिपाही का कहना है कि, ‘इस धरती पर दरोगा से ज्यादा ताकतवर कोई और नहीं, फिर चाहे वह मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति ही क्यों न हो। ये सभी सिर्फ आदेश दे सकते हैं। हम जिसको चाहे न उसे ही मिट्टी में मिला सकते हैं। हर धारा में हम जमानत दे सकते हैं।’
Also Read : भारतीय सेना को जल्द मिलेगी ‘अग्नि-5’ मिसाइल की ताकत
किसी की नहीं है अहमियत
अब आप खुद सोचिये कि जनता के सामने अपना भौकाल दिखाने के लिए पुलिस वाले इस हद तक पहुँच गये हैं कि उनके लिए अब किसी की कोई वैल्यू नहीं बची है। ना तो इनके लिए राष्ट्रपति की अहमियत है और ना ही अधिकारी की।