15 साल की छोटी सी उम्र में 17 इन्वेंशन कर गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम
कुछ इंसान दुनिया में ऐसे भी होते हैं जिनकी उम्र से उनकी सफलता का अंदाजा नहीं लगा सकते है। कुछ ऐसी ही कहानी है हमारे आज के इस छोटे से बच्चे की। जिसने महज 15 साल की उम्र में 17 आविष्कार कर दिए हैं। और दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुका है।
एम तेनिश आदित्य नाम के इस बच्चे ने कंप्यूटर से इतनी गहरी दोस्ती कर ली है कि कंप्यूटर में ही उसकी पूरी दुनिया बसी हुई है। दिन रात कंप्यूटर पर काम करना आदित्य के लिए एक सुनहरे अवसर से कम नहीं है। एम तेनिथ आदित्य ने महज 15 साल की उम्र में 17 इन्वेंशन अपने नाम कर लिया है और 15 अवॉर्ड भी जीत लिया है।
छात्र के नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हो चुके हैं। छात्र का कहना है कि वह समस्या के साथ नहीं जीना चाहता, बल्कि उसे हल करना चाहता है । फोर्थ स्टैंडर्ड से ही वह कंप्यूटर अप्लीकेशन की स्टडी शुरू कर चुका था। अब तक वह 35 कंप्यूटर अप्लीकेशन और 6 लैंग्वेज सीख चुका है। 11वीं क्लास में पढ़ने वाला आदिथ्या अपना ज्यादातर समय लैब में ही बिताता है।
Also read : इस छोटी सी उम्र में किया इतना बड़ा काम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
खासकर रात के समय वह लैब में काम करता है। एक्सपेरिमेंट के दौरान कई डिवाइसों को कनेक्ट करने के लिए उसे बहुत सारे तार और प्लग की जरूरत पड़ती थी। इतने तार और प्लग उसे इरिटेट करते थे। इसके हल के तौर पर उसने एक एडजस्ट करने वाला एक्सटेंशन बोर्ड तैयार कर लिया है।
आदिथ्या ने केले के पत्ते से प्लेट और कप बनाने की तकनीक भी विकसित की है। इस दौरान वह किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता। एक बार लैब में ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से वह घायल भी हो गया। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।