संजू’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज
राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू में रणवीर मुख्य कलाकार के तौर पर काम कर रहे है। फिल्म में रणवीर के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘संजू’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के टीजर को पिछले महीने रिलीज किया गया था और टीजर में रणबीर के लुक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
रणवीर के साथ है सोनम कपूर
संजय दत्त के लुक में रणबीर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जिसके बाद अब एक के बाद एक मेकर्स फिल्म के बाकी मुख्य कलाकारों के पोस्टर्स रिलीज कर रहे हैं। 25 मई को फिल्म से सोनम कपूर के लुक को शेयर किया गया था।
Also Read : तो बैलगाड़ी के पास बनवा दीजिए न सरकार…
जिसके बाद अब फिल्म से परेश रावल के लुक को रिलीज किया गया है। बता दें, फिल्म में परेश रावल, संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के इस पोस्टर में रणबीर काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं और परेश ने उन्हें गले लगा रखा है।
संजू का पोस्टर रिलीज हुआ है
इस पोस्टर में पिता और बेटे की बोन्डिंग तो दिख ही रही है लेकिन साथ ही यह भी दिख रहा है कि बुरे दिनों में उनके पिता ने उन्हें किस तरह के संभाला था। फिलहाल आप फिल्म का नया पोस्टर देखें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)