पूर्व भाजपा मंत्री : लखनऊ की संस्कृति के साथ हुई जबरदस्ती
भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद लाल जी टंडन ने टीले वाली मस्जिद को लेकर विवाद (controversy) खड़ा कर दिया है। लाल जी टंडन ने कहा है कि लखनऊ की तहजीब और संस्कृति के साथ जबरदस्ती की गई है। दरअसल लालजी टंडन की किताब ‘अनकहा लखनऊ’ में लिखा गया है कि टीले वाली मस्जिद जबरन बनाई गई थी।
‘टीले वाली मस्जिद’ के नाम से जानी जा रही है
पुराना लखनऊ लक्ष्मण टीले के पास बसा हुआ था। अब ‘लक्ष्मण टीला’ नाम पूरी तरह मिटा दिया गया है। यह स्थान अब ‘टीले वाली मस्जिद’ के नाम से जानी जा रही है।’ जो कि लखनऊ की संस्कृति के साथ जबरदस्ती हुई है। यह दावा लखनऊ के पूर्व बीजेपी सांसद लालजी टंडन ने अपनी किताब ‘अनकहा लखनऊ’ में किया है।
Also Read : भाजपा के लिए बुरी खबर, कंवर हसन ने दिया RLD को समर्थन
वे पार्षद से लेकर कैबिनेट मंत्री और दो बार सांसद रह चुके हैं साथ ही बीते आठ दशक से अधिक का सामाजिक एवं सियासी सफर लखनऊ में पूरा करने वाले लालजी टंडन किताब में लिखते हैं कि लखनऊ के पौराणिक इतिहास को नकार कर ‘नवाबी कल्चर’ में कैद करने की कुचेष्टा के कारण यह हुआ। लालजी टण्डन ने कहा कि लक्ष्मण टीले पर शेष गुफा थी जहां बड़ा मेला लगता था।
औरंगजेब ने बाद में यहां एक मस्जिद बनवा दी
खिलजी के वक्त यह गुफा ध्वस्त कर दी गई थी। बार-बार इसे ध्वस्त किया जाता रहा और यह जगह टीले में तब्दील हो गई। औरंगजेब ने बाद में यहां एक मस्जिद बनवा दी। जिससे लक्ष्मण टीले का अस्तित्व गायब हो गया। लालजी टण्डन के इस बयान के बाद राजनीति के गलियारों में हड़कंप मच गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)