गर्मियों में आपकी आंखों को ठंडक देंगे सनग्लास
गर्मियों में सेफ्टी के साथ साथ आपकी आंखो को सनग्लास ठंडक देंगे। गर्मियों में तेज धूप के साथ साथ धूल मिट्टी से भी बचाते है। आंखों को धूल से बचाने और स्टाइलिश लुक के लिए सन ग्लॉस पहनना कारगार है। युवाओं, महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों की पसंद के मुताबिक इन दिनों मार्केट में स्टाइलिश गॉगल्स की धूम है। रंग बिरंगे व प्लास्टिक फ्रेम वाले गॉगल्स काफी ट्रेंड में है।
Also Read : परेश रावल के ट्वीट से सियासी हड़कंप, कांग्रेस को बताया…
युवाओं को फाइबर व शील्ड फ्रेम के चश्मे पसंद आ रहे हैं। भूतनाथ मार्केट के दुकानदार रवीन्द्र सिंह ने बताया कि रेबन , ओकले वर्सीचे आदि ब्रांड में कलर और प्लास्टिक फ्रेम की कई वैराइटी उपलब्ध है। वहीं जनपथ मार्केट के दुकानदार से बाततीच में बताया कि युवाओं के इतर बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी स्टाइलिश चश्मे की काफी वैराइटी है।
चेहरे के मुताबिक करे चश्में का चुनाव
चश्मों का चुनाव हमेशा अपने फेस के मुताबिक ही करना चाहिए। गोल चेहरे वाले लोगों को स्क्वायर और लंबे चेहरे वालों के लिए गोल चश्मे पंसद आ रहे है। बच्चों के लिए मल्टीकलर चश्मे आ रहे है। जो उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। शिवाजी कटिंग दाढ़ी रखने वाले अंकित मिश्रा ने कहते है कि उन्हें स्कायर शेप का चश्मा पसंद है। इससे अट्रेक्शन बढ़ाता है।
चिकित्सकों से जरुर लें सलाह
आंखे शरीर के नाजुक अंगों में से एक है इसलिए कोई भी चश्मा लगाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले लें। धूप से बचने के लिए रंगीन और प्रोटेक्टिव ग्लास के चश्मे पहनना चाहिए। चिकित्सकों के पास 30-35 फीसद ऐसे लोग आते है जो बिना जांच कराए पहले से ही चश्मा ले रहे हैं तो चिकित्सक से आंखों की जांच अवश्य करा लें। सुझाव के अनुसार ही चश्मा पहनें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)