अदनान के साथ कुवैत एयरपोर्ट पर बदसलुकी, कहा ‘इंडियन डॉग’
अदनान सामी कुवैत में लाइव परफॉर्मेंस स्टेज शो के लिए गए थे। वहां कुवैत के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अदनान सामी के स्टाफ मेंबर्स के साथ एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने बदसलूकी कर दी। अदनान सामी के ट्विट के मुताबिक अदनान सामी के क्रू मेंबर्स को कुवैत एयरपोर्ट पर इंडियन डॉग कहा गया।
कुवैतियों की हिम्मत कैसे हुई की वो हमारे साथ इस तरह से पेश आए
अदनान सामी ने ट्विट कर लिखा ‘हम आपके शहर अपने देश भारत के प्यार और भाईचारे के साथ गले लगाने आए थे पर आप लोगों ने कोई सपोर्ट नहीं किया। कुवैत एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मेरे स्टाफ के साथ बदसलूकी की गई। बिना किसी वजह के उन्हें इंडियन डॉग बोला गया लेकिन जब आपका किसी से कॉन्ट्रैक्ट हो तो आप कुछ नहीं कर सकते। कुवैतियों की हिम्मत कैसे हुई की वो हमारे साथ इस तरह से पेश आए।
Also Read : बेघर होंगे यूपी के ये दिग्गज मंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
‘अदनान सामी ने ट्विट लिख कर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को टैग किया था। अदनान ये चाहते थे कि इस मामले में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कुछ ठोस कदम उठायें। इस ट्विट पर अदनान सामी ने कुवैत की इंडियन एंबेसी को भी टैग किया था। सुषमा स्वराज ने अदनान सामी के ट्विट को काफी गंभीरता से लिया और अदनान से फोन पर बात करने को कहा।
प्रियंका चोपडा़ भी रंभभेद का शिकार हुईं थी
अदनान सामी के साथ ही ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई इंडियन कलाकारों के साथ विदेशों में इस तरह की बातें सुनने में आ जाती हैं। हाल ही में प्रियंका चोपडा़ भी रंभभेद का शिकार हुईं थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विट कर दी थी। काफी पहले शिल्पा शेट्टी भी किसी विदेशी रियेलिटी शो का हिस्सा बनी थी जिसमें उन्हें ब्लैक डॉग कहा गया था।अदनान सामी ने सषमा स्वराज के अटेंशन के लिए उन्हें धन्यवाद किया।
सुषमा स्वराज इस मामले पर जल्द से जल्द कोई कदम उठाएंगी
इतना ही नहीं किरेन रिजीजू ने भी अदनान सामी को लिखित सूचना दी की सुषमा स्वराज इस मामले पर जल्द से जल्द कोई कदम उठाएंगी। इन सबके के लिए अदनान ने लिखा ‘धन्यवाद मेरी बात सुनने के लिए। सुषमा स्वराज के पास बहुत बडा़ दिल है। वो मेरे टच में रहीं और हमारे लोगों के लिए सोच रही हैं। मुझे गर्व है कि सुषमा स्वराज हमारी देश की विदेश मंत्री है और हमारे लोगों के साथ क्या-क्या हो रहा है पूरी दुनिया में इसका ध्यान रखती हैं। ‘
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)