दलित चौपाल में एसी लगाने वाले इंजीनियर को डिप्टी सीएम ने किया सस्पेंड
भाजपा के नेता आजकल ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांवों में चौपाल लगा रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इलाहाबाद के एक गांव में चौपाल लगायी और रात में गांव के ही एक सरकारी स्कूल में सोए। लेकिन स्कूल में एसी लगा देख डिप्टी सीएम भड़क गए और एसी लगवाने वाले अधिकारी को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया।
दलित के घर खाया खाना
मामला इलाहाबाद के पियरी गांव का है, जहां केशव प्रसाद मौर्य ने दलित चौपाल लगायी और दलित के ही घर खाना खाया। बाद में डिप्टी सीएम रात में इलाके के एक सरकारी स्कूल में ही रुके। जब मौर्य स्कूल के कमरे में सोने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे में एसी लगा हुआ है। इस पर डिप्टी सीएम ने तुरंत इलाहाबाद के जिलाधिकारी सुहास एल. वाई को बुलाया।
एसी लगाने वाले इंजीनियर को ससंपेंड करने के दिए आदेश
डीएम से पूछताछ के बाद पता चला कि यह एसी पीडब्लूडी के इंजीनियर अशोक कुमार के कहने पर लगाया गया है। इस पर नाराज डिप्टी सीएम ने इंजीनियर अशोक कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। बता दें कि पियरी गांव में लगी इस चौपाल में डिप्टी सीएम ने गांव वालों से बिजली, पानी और टॉयलेट के बारे में सवाल किए। साथ ही पीएम आवास योजना और उज्जवला योजना के बारे में भी लोगों से सवाल किए। इस दौरान सभी बड़े अधिकारी डिप्टी सीएम के साथ थे।
Also Read : ‘नौकरी के पीछे मत भागिए, पान की दुकान खोल लीजिए इनकम बहुत होगी’
ग्राम स्वराज अभियान से जोड़ेंगे दलितों को
बता दें कि भाजपा के ग्राम स्वराज अभियान के तहत पार्टी के नेता गांवों में जाकर चौपाल लगा रहे हैं और दलितों के घर भोजन कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ भी हाल ही में प्रतापगढ़ और अमरोहा में दलितों के घर रुककर रात बिता चुके हैं। दरअसल पार्टी अपनी इस पहल से दलितों की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रही है। हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती भाजपा की इस पहल को नाटक करार दे चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एससी-एसटी अत्याचार निवारण एक्ट में बदलाव के बाद देशभर के दलित सड़कों पर उतर आए थे जिससे भारी हिंसा हुई थी। उसके बाद ही भाजपा ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत दलितों को अपने पक्ष में मोड़ने की मुहिम शुरु की है।