21 साल बाद संजय दत्त के साथ ‘कलंक’ में नजर आएंगी ‘धकधक गर्ल’
बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 21 साल बाद एक बार फिर से नजर आएगी। पिछले काफी दिनों से इस जोड़ी के एक साथ काम करने को लेकर खूब खबरें आ रही थीं। अब जाकर निर्माता करण जौहर ने अपने होम प्रॉडक्शन तले बनने वाली अपनी अगली फिल्म ‘कलंक‘ की घोषणा करते हुए फिल्म के सभी स्टारकास्ट के नाम भी बता दिए हैं। इस स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का है।
19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी फिल्म
पिछले दिनों माधुरी का नाम सुनते ही जिस तरह संजय दत्त भाग खड़े हुए थे, तब लगने लगा था कि शायद दोनों के साथ काम करने की बात अफवाह है। ‘कलंक’ में संजय-माधुरी के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी भी फिर से रोमांस करती नजर आएगी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म अगले साल यानी 19 अप्रैल 2019 को देशभर के सिनेमाघर में रिलीज़ होगी।
एपिक ड्रामा फिल्म
फिल्म को करण जौहर के अलावा निर्माता साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रड्यूस करेंगे। ‘कलंक’ का निर्देशन ‘2 स्टेट्स’ बनाने वाले निर्देशक अभिषेक वर्मन करेंगे। 1940 के बैकड्रॉप पर सजी इस एपिक ड्रामा फिल्म में तीन मुख्य जोड़ियां तो फाइनल हो चुकी हैं। खबर है कि इस फिल्म से कई और कलाकार भी जुड़ रहे हैं, आनेवाले दिनों में उनके नाम की घोषणा भी की जाएगी।
Also Read : प्रकाश राज को घेर लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
इसी हफ्ते शुरु होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग इसी हफ्ते से मुंबई में शुरू हो रही है। अभिषेक की इस फिल्म में संजय दत्त के साथ श्रीदेवी को कास्ट किया गया था, लेकिन अचानक उनके निधन के बाद माधुरी को फाइनल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस फिल्म का नाम ‘शिद्दत’ था।
संजय दत्त के साथ काम नहीम करना चाहती थीं माधुरी दीक्षित
जब श्रीदेवी के निधन के बाद उनके स्थान पर माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया, तो माधुरी ने संजय दत्त के साथ कंफर्टेबल न होने का मामला उठा दिया जिसके बाद संजय ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि अब जब घोषणा हो गई है, तो मामला साफ हो गया है। संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 21 साल पहले आखिरी बार 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘महानता’ में नजर आए थे।