पति की मौत के बाद की दूसरी शादी… ये है पचास पार की प्रेम कहानी

0

प्‍यार किसी बंधन को नहीं मानता। न वो उम्र देखता है और न ही उसे लोगों की परवाह होती है प्‍यार तो बस हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जिसने समाज, परिवार और अपने बच्‍चों के भारी विरोध के बावजूद 50 की उम्र में दोबारा शादी कर अपने प्‍यार को मकाम तक पहुंचाया। कोमोला के प्‍यार की कहानी एक बांग्‍लादेशी फोटोग्राफर ने अपने फेसबुक पेज पर बयां की है।

ब्रेड और अंडे बेचकर अपने बच्‍चों का पेट भर रही थी

फोटोग्राफर के पोस्‍ट के मुताबिक कोमोला महज 25 बरस की थी जब उसके पति का देहांत हो गया। कोई उसकी परवाह करने वाला नहीं था। वो पिछले 20 सालों से ब्रेड और अंडे बेचकर अपने बच्‍चों का पेट भर रही थी। काफी मेहनत के बाद आखिरकार उसकी आर्थिक स्थिति ठीक हुई और उसने एक रेस्‍टोरेंट खोल लिया। फिर जो आमदनी हुई उससे उसने गांव में जमीन खरीदकर घर बनाया और अपने बच्‍चों की शादी भी की।

Also Read :  CBI ने MLA कुलदीप सेंगर को किया गिरफ्तार, सुबह 5 बजे से पूछताछ जारी

कोमोला अपनी सारी जिम्‍मेदारी बखूबी निभा रही थी, लेकिन अंदर से बिलकुल अकेली थी। भावनात्‍मक रूप से उसे कोई सहारा देने वाला नहीं था। लेकिन किस्‍मत ने तो उसके लिए कुछ और ही सोचा था। एक मजदूर उसके रेस्‍टोरेंट पर अकसर आया करता था। एक दिन वो कोमोला की ओर आकर्ष‍ित हो गया। फिर क्‍या था वो रोज़ उसे देखने रेस्‍टोरेंट आता, लेकिन उसने कभी एक शब्‍द नहीं कहा। यहां तक कि वो रेस्‍टोरेंट में उसके कामों में हाथ भी बंटाता। कभी बर्तन धोता तो कभी सफाई कर देता।

कोमोला को शादी के लिए प्रपोज कर दिया

वो मजदूर हर तरह से कोमोला की मदद कर रहा था। दोनों के बीच प्‍यार पनपने लगा। फिर एक दिन उसने कोमोला को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। कोमोला खुश तो थी लेकिन उसे समाज का डर सता रहा था। यही नहीं जब उसके बच्‍चों को इस बारे में पता चला तो उन्‍होंने उस मजदूर की खूब पिटाई की। और तो और कोमोला ने उसे गांव से चले जाने के लिए कह दिया कोमोला एक बार फिर अकेली हो गई। कोई उसकी भावनाओं को नहीं समझ रहा था।

मिलकर छोटा सा रेस्‍टोरेंट चलाते हैं

लेकिन वो कहते हैं न कि अगर प्‍यार सच्‍चा हो तो दूरियां भी नजदिकियों में बदल जाती हैं। उनके साथ भी यही हुआ। हालांकि कोमोला को लगता था कि बच्‍चों के हाथों मिली बेइज्‍जती के बाद वो फिर कभी नहीं लौटेगा। लेकिन एक दिन वो कोमोला के पास वापस आया और उसे फिर से शादी के लिए प्रपोज किया। दोनों पिछले पांच सालों से साथ में हैं और मिलकर छोटा सा रेस्‍टोरेंट चलाते हैं। अब कोमोला को इस बात की ज़रा भी परवाह नहीं कि समाज उसके बारे में क्‍या बातें करता है। लोग कोमोला पर हंसते हैं और उसके बारे में बुरी-बुरी बातें करते हैं। लेकिन कमोला को फर्क नहीं पड़ता। आखिर उसके पास दुनिया की सबसे अनमोल चीज हमसफर का साथ और प्‍यार जो है।

NDTV

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More