कठुआ गैंगरेप मामले में पाकिस्तान का हाथ : BJP नेता
जम्मू-कश्मीर में एक 8 बरस की बच्ची आसिफा बानो का बलात्कार करके हत्या करने के मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता ने अजीबोगरीब बयान (statement) दिया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को इस वारदात में पाकिस्तान का हाथ नजर आता है। पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने भारत को बांटने के लिए जय श्रीराम के नारे भी लगाए।”
पुलिसवालों समेत कई लोगों ने गैंगरेप किया
65 साल के चौहान खंडवा से सांसद हैं।बता दें कि जम्मू के कठुआ जिले में 8 साल की आसिफा को 10 जनवरी को अगवा कर लिया गया था। अगले सात दिनों तक उसे नशीली दवाएं दी गईं। भूखा रखा गया और उसके साथ पुलिसवालों समेत कई लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उस बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का मरना सुनिश्चित करने के लिए उसके सिर को पत्थर से कुचला गया।
Also Read : CBI ने MLA कुलदीप सेंगर को किया गिरफ्तार, सुबह 5 बजे से पूछताछ जारी
पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया गया, ताकि डर पैदा करके इलाके से बकरवाल समुदाय के लोगों को निकाला जा सके। इससे पहले भी कई बार इस समुदाय के लोगों को यहां से निकालने के लिए आवाजें उठ चुकी हैं। बीजेपी अध्यक्ष चौहान को इस मामले में यहीं पर पाकिस्तान का हाथ नजर आता है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चौहान ने कहा, “कठुआ में जो कुछ हुआ, उसके पीछे पाकिस्तान है।
सत्र में कामकाज न होने के विरोध में कर रही थी
कश्मीर में तो एक पर्सेंट भी हिंदू नहीं हैं।” बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष पार्टी की ओर से एक दिवसीय अनशन में शामिल हुए थे। बीजेपी यह प्रदर्शन संसद सत्र में कामकाज न होने के विरोध में कर रही थी। पार्टी ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की ओर से चौहान की टिप्पणी पर अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि कठुआ गैंगरेप केस में आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)