बेधड़क खुला घूम रहा है विधायक का भाई, फूटेज में सामने आई फोटो

0

उऩ्नाव गैंगरेप मामले में भाजपा विधायक के भाई अतुल सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के दौरान भाजपा के विधायक के भाई बेधड़ घुमता नजर आ रहा है। अस्पताल परिसर की सीसीटीवी फूटेज से निकली फोटो सामने आई है जिसमें विधायक का भाई खुला घुमता नजर आ रहा है।

केस लिखवाकर उल्टे उसे जेल भिजवा दिया था

उन्नाव गैंगरेप मामले में कई घंटों के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता से मारपीट के आरोप में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि बीते 3 अप्रैल को केस वापस लेने के लिए विधायक के भाई ने पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा था और मारपीट का केस लिखवाकर उल्टे उसे जेल भिजवा दिया था। पर, जब मेडिकल के लिए अतुल सिंह को अस्पताल भेजा गया तो वह ऐसे खुले आम घूम रहा था जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है।

also read :  रेप पीड़िता : चिन्‍मयानंद पर रसूख के चलते नहीं हुआ एक्शन

बेखौफ घूम रहा था आरोपी

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद कल यानि कि 10 अप्रैल को विधायक कुलदीप सिंह के भाई का मेडिकल परीक्षण होना था। पर, सीसीटीवी कैमरे से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि आरोपी अतुल सिंह बेखौफ होकर अस्पताल में घूमता हुआ दिखाई दिया। उनके घूमने का तरीका ऐसा था जैसे कि कुछ हुआ ही ना हो।

बताया जा रहा है डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर लखनऊ से गई क्राइम ब्रांच की टीम ने अतुल सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस के पास अतुल सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी हैं। दरअसल इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब सोमवार को गैंगरेप पीड़िता के पिता की जेल में मौत हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था।

ये खबरें भी आई सामने

खबरो के मुताबिक पीड़िता के पिता, चाचा और ताऊ आरोपी विधायक जिगरी दोस्ती थी। इन तीनों की दोस्ती और दबंगई के किस्से पूरे उन्नाव में थे। कहा जा रहा है कि पीड़िता के पिता विधायक और इन सबसे अधिक दबंग थे। 2002 से इन तीनों की दोस्ती में खटास आनी शुरु हो गई।

यहीं से कुलदीप ने तीनों से किनारा करना शुरु कर दिया। 2002 में पहली बार विधायक बनने के बाद कुलदीप सिंह ने तीनों भाइयों से किनारा करना शुरू कर दिया, जो आज पारिवारिक रंजिश के रूप में सामने है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More