सलमान को मिली जमानत, खुशी से झूमें फैंस
आखिर सलमान खान को कोर्ट ने जमानत दे दी। दो दिन के लंबे इंतजार के बाद सलमान के लिए अब राहत की खबर है। कोर्ट ने आज सलमान खान को पचास हजार के मुचलके पर जमानत दे दिया है। जमानत की खबर के बाद सलमान खान के फैन में खुशी की लहर। फैसले से पहले ही जेल के बाहर प्रशंसकों का जमावड़ा लगा था। कोर्ट के फैसले के बाद सलमान खान की एक झलक देखने के लिए जेल के बाहर लगा प्रशंसको का हुजुम लगा हुआ है। साथ ही विश्वनोई समाज ने हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है।
चंद्रशेखर शर्मा को सेशन जज बनाया गया है
खबरों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बहस पूरी हो चुकी है। पूरे दिन के इंतजार के बाद कोर्ट ने फैसला सुना दिया। पहले तो सुबह फैसला आने वाला था उसके बाद लंच के बाद काफी देर सुनवाई के साथ अब सलमान को बेल मिल गई। मामले की सुनवाई से पहले सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी और सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देव कुमार खत्री के बीच चैंबर में बातचीत भी हुई।दरअसल राजस्थान सरकार ने शुक्रवार रात एक साथ 87 जजों के तबादले कर दिए। इनमें जोधपुर सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी भी हैं। उनकी जगह चंद्रशेखर शर्मा को सेशन जज बनाया गया है।
रातभर सिगरेट फूंकते रहे सलमान
इस तबादले के बाद कहा जा रहा था कि सलमान खान की जमानत टल सकती है और उन्हें अभी कई रातें जेल में काटनी पड़ सकती है। अब सुनवाई शुरू होने के बाद में उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान को आज जमानत मिल सकती है। इस बीच जेल में सलमान की पहली (गुरवार) रात बेचैनी में कटी।बताया गया है कि रात में सोने से पहले सलमान ने उसी जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपित ‘कथावाचक’ आसाराम से थोड़ी बात भी की। उल्लेखनीय है कि सलमान को जोधपुर के निकट कांकणी गांव में एक अक्टूबर, 1998 की रात दो काले हिरण की गोली मारकर हत्या करने के अपराध में गुरवार को पांच साल जेल और दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई।
Also Read : जिग्नेश की युवाओं को सलाह, PM की रैली में उछालो कुर्सियां
बिश्नोई समाज के वकील महिपाल बिश्नोई ने बताया कि क्योंकि यह मामला लंबे समय से चल रहा है। ऐसे में सरकारी वकील की तरफ से सेशंस कोर्ट में दलील दी गई कि सीजेएम कोर्ट के रिकॉर्ड भी देखने होंगे। ऐसे में जमानत को एक दिन टालने में इस दलील को अहम माना जा रहा है।वकीलों ने कहा कि अन्य आरोपियों की तरह सलमान खान को भी संदेह का लाभ मिलना चाहिए। इसके अलावा उनके वकील का कहना था कि इस फैसले को आने में 20 साल का समय लगा, ऐसे में उनके ये 20 साल भी सजा से कम नहीं थे।
सलमान के वकीलों ने कोर्ट में पेश हुए गवाहों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वे भरोसे के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सलमान के कमरे से हथियार नहीं मिले हैं, साथ ही उनकी जिप्सी को लेकर भी सवाल उठाए हैं।कोर्ट जाने से पहले सलमान के वकील महेश बोड़ा ने दावा किया कि उन्हें धमकी मिल रही है। बोड़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आए। इसके बावजूद वह सलमान के केस से जुड़े रहेंगे।सलमान को जिस बैरक नंबर दो में रखा गया है, वहां का सुरक्षा घेरा चार स्तरीय है। यहां तक किसी अन्य व्यक्ति की पहुंच नहीं होती। सलमान को रात में नींद नही आई पूरी रात वो सिगरेट फूंकते रहे और इधर से उधर टहलते रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)