असैन्य क्षेत्र में मिले नॉर्थ-साउथ कोरियाई अधिकारी

0

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया (north-south koria) के बीच होने वाले सम्मेलन से पहले दोनों देशों के अधिकारियों ने मुलाकात की। गुरुवार को दोनों देशों के कई अधिकारियों ने बैठक की और सम्मेलन की तारीख तय की। अब ये सम्मेलन 27 अप्रैल को होगा। आपको बता दें कि परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल में अचानक से चीन की यात्रा की थी जिसके बाद यह उच्च स्तरीय बैठक हुई।

दक्षिण-उत्तर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति 

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच यह भेंट दोनों देशों के बीच होने वाली इस किस्म की तीसरी मुलाकात होगी। यह मुलाकात भी असैन्य क्षेत्र में ही होगी। एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा गया है कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया दोनों देशों के नेताओं की इच्छा के अनुसार पनमुनजोम में दक्षिण कोरिया के पीस हाउस में 27 अप्रैल को 2018 दक्षिण-उत्तर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी।

Also Read : नीरव मोदी को ढूंढने के लिए ईडी ने मांगी इंटरपोल की मदद

किम कोरियाई युद्ध के खत्म होने के बाद से अब तक दक्षिण कोरियाई सरजमीं पर पैर रखने वाले पहले उत्तर कोरियाई नेता होंगे। अगले बुधवार को कार्यकारी स्तर की वार्ता के अन्य चरण में प्रोटोकॉल और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के नेता री सोन ग्वोन ने कहा कि पिछले 80 दिनों में अंतर-कोरियाई संबंधों में कई अभूतपूर्व घटनाएं घटी हैं।

कार्यक्रमों के बाद दोनों देशों के बीच वार्ता नहीं हुई

पिछले अंतर कोरियाई सम्मेलन वर्ष 2000 और 2007 में हुए थे। इसके बाद उत्तर कोरियाई परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के बाद दोनों देशों के बीच वार्ता नहीं हुई। इन देशों के बीच राजनयिक संबंधों में नरमी और सुधार दक्षिण कोरिया में आयोजित शीतकालीन ओलंपिक के बाद आया है। उससे पहले करीब एक साल तक उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु और मिसाइल परीक्षणों के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण थी और किम तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद कटु वाक युद्ध में उलझे हुए थे।

दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था

किम के पिता किम जोंग इल की वर्ष 2011 में मौत के बाद सत्ता में आने के बाद से अब तक यह उत्तर कोरियाई नेता की पहली विदेश यात्रा थी। चीन लंबे समय से उत्तर कोरिया का मुख्य कूटनीतिक और व्यापारिक सहयोगी रहा है लेकिन उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था। साथ ही चीन ने उसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को भी लागू किया था।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More