केजरीवाल को बड़ी राहत, AAP के 20 विधायकों को ‘जीवनदान

0

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक अहम फैसले में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी राहत देते हुए चुनाव आयोग के फैसले को पलट दिया है। लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग ने 19 जनवरी को 20 विधायकों की सदस्यता रद कर दी थी, लेकिन आज के फैसले में कोर्ट ने आयोग के फैसले को बदलते हुए विधायकों की सदस्यता बहाल कर दी।

दिल्ली के लोगों की यह बड़ी जीत है

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस चंद्रशेखर की बेंच ने 28 फरवरी को चुनाव आयोग और विधायकों की ओर से बहस पूरी करने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसे सत्य की जीत बताया। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के लोगों को न्याय दिया। दिल्ली के लोगों की यह बड़ी जीत है।

also read :  राज्यसभा चुनाव LIVE: BSP को झटका, योगी की बैठक में पहुंचे MLA अनिल सिंह

दिल्ली के लोगों को बधाई। फैसले के बाद चुनाव आयोग ने कोर्ट के फैसले पर किसी भी तरह से प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है और उसका कहना है कि फैसले पर अध्ययन करेंगे। दूसरी ओर, इस फैसले के बाद आप पार्टी में जश्न का माहौल बन गया है। हाईकोर्ट के फैसले से पहले विधायक अलका लांबा ने कहा कि उन्हें कोर्ट का फैसला मंजूर होगा। फैसला आने पर पार्टी अगले कदम का रुख तय करेगी। हम लोग राजनीति करने नहीं आए।  फैसला आने के बाद वह बेहद खुश नजर आईं।

अयोग्य घोषित करने का चुनाव आयोग का फैसला गैरकानूनी है

विधायकों की दलील थी कि कथित लाभ के पद को लेकर उन्हें अयोग्य घोषित करने का चुनाव आयोग का फैसला गैरकानूनी है। आयोग ने उन्हें उनका पक्ष रखने का मौका नहीं दिया, जबकि चुनाव आयोग की दलीलें थीं कि उन्होंने विधायकों को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त समय दिया। 24 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट की एकल पीठ ने 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने संबंधी केंद्र सरकार की अधिसूचना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 19 फरवरी को आयोग ने राष्ट्रपति को विधायकों को आयोग्य घोषित करने की सिफारिश भेजी थी जिस पर राष्ट्रपति ने अपनी मोहर लगा दी थी।

इन विधायकों की गई थी सदस्यता

जरनैल सिंह, तिलक नगर, नरेश यादव, महरौली, अल्का लांबा, चांदनी चौक, प्रवीण कुमार, जंगपुरा, राजेश ऋषि, जनकपुरी, राजेश गुप्ता, वजीरपुर, मदन लाल, कस्तूरबा नगर, विजेंद्र गर्ग, राजिंदर नगर, अवतार सिंह, कालकाजी, शरद चौहान, नरेला, सरिता सिंह, रोहताश नगर, संजीव झा, बुराड़ी, सोम दत्त, सदर बाजार, शिव चरण गोयल, मोती नगर, अनिल कुमार बाजपई, गांधी नगर, मनोज कुमार, कोंडली, नितिन त्यागी, लक्ष्मी नगर, सुखबीर दलाल, मुंडका, कैलाश गहलोत, नजफगढ़, आदर्श शास्त्री, द्वारका पहले यह मामला 21 विधायकों का था, लेकिन राजौरी गार्डन से आप विधायक जरनैल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जरनैल सिंह ने पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दिया था।

AAJTAK

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More