धूप-छांव की तरह बीता सीएम योगी का एक साल

0

सीएम योगी के कार्यकाल को एक साल पूरे हो गए है। बीते इस एक साल में सीएम योगी का भाजपा में कद काफी बढ़ा है। तो दूसरी तरफ कही कही योगी सरकार के लिए धूप छांव की तरह रहा ये एक साल। उत्तर प्रदेश की सत्ता में बीजेपी 16 साल के बाद पिछले साल वापसी की है।

सूबे की सत्ता के सिंहासन की चाबी योगी आदित्यनाथ के हाथों में सौंपी गई। बीजेपी ने यूपी ने छोटे-छोटे कुछ दलों से हाथ मिलाकर अखिलेश को सत्ता से बेदखल और अपने सियासी वनवास को खत्म किया था। योगी सरकार में सहयोगी दलों को खास तवज्जो नहीं मिली, जिसके चलते उनके रूठने और मानने का सिलसिला भी एक साल में कई बार देखने को मिला।

2017 में बीजेपी के सहयोगी दल

बता दें कि यूपी के बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बीजेपी (सुभासपा) और अनुप्रिया पटेली की अपना दल के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरी थी। बीजेपी ने राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से 11 सीट अपना दल को और 8 सुभासपा को दिया था। बाकी 384 सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से बीजेपी ने 312 सीटें, अपना दल 9 और 4 सीटें सुभासपा ने जीत दर्ज की।

सत्ता में साझेदारी

सूबे की सत्ता पर बीजेपी प्रचंड बहुमत आई चुनाव में पार्टी को इतनी सीटें मिली कि सरकार बनाने के लिए उसे अपने सहयोगी दलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ा है।

ALSO READ :  थूक के चाटने वालों में से है केजरीवाल : विश्वास

केंद्र में मोदी की तरह यूपी में योगी सरकार बनी। योगी ने गठबंधन का धर्म निभाते हुए सहयोगी दलों को मंत्रीमंडल में जगह दी। हालांकि मलाईदार विभाग मुख्यमंत्री योगी ने अपने पार्टी के मंत्रियों को दिया। इसी का नतीजा रहा है कि सहयोगी दलों में नाराजगी वक्त-बे-वक्त सामने आती रही।

ओम प्रकाश राजभर बने बागी

योगी सरकार से सबसे ज्यादा सुभासपा के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की नारजगी देखने को मिली। राजभर की पहली बार नाराजगी गाजीपुर के जिला अधिकारी के तबादला करने के लिए धरने पर बैठना पड़ा था। इतना ही नहीं इसी साल जनवरी में महीने में ओम प्रकाश राजभर पूरी तरह से बागी रवैया अख्तियार कर लिया था। राजभर ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में सार्वजनिक रूप से नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नाराजगी जाहिर किया।

मुझे मंत्रिमंडल से निकालने के नाम पर डराने की कोशिश करते

राजभर ने कहा था कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है, बल्कि बढ़ा ही है। गठबंधन धर्म की दुहाई देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर वे इस धर्म को नहीं निभाएंगे तो मैं भी गठबंधन धर्म नहीं निभाऊंगा। राजभर ने कहा कि ये मुझे मंत्रिमंडल से निकालने के नाम पर डराने की कोशिश करते हैं। मैं किसी से नहीं डरता। मैं हर समय अपने अटैची में इस्तीफा लेकर चलता हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार पिछड़े और गरीबों के बूते बनी है। अगर आपने उनसे वोट लिया है तो उन्हें अधिकार भी देने होंगे. अगर गरीब-पिछड़ों के अधिकारों के लिए मुझे जान भी देनी पड़ी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।

मुखिया और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी कूदी

योगी सरकार बनने के मुश्किल से तीन महीने गुजरे थे कि सहयोगी पार्टी अपना दल की ने सार्वजिनक रूप से अपनी नारजगी जाहिर की। प्रतापगढ़ में मगरौरा ब्लॉक की प्रमुख प्रमुख कंचन पटेल और बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के बीच सियासी वर्चस्व की जंग देखने को मिली। इसे लेकर पार्टी की मुखिया और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी कूदी।

अपना दल के प्रतापगढ़ के विधायक ने तो साफ तौर पर बीजेपी के मंत्री के खिलाफ सहयोगी दलों पर दबाव की राजनीति का आरोप लगाया था। योगी से सहयोगी दल ही नहीं बल्कि पार्टी के मंत्री भी नाराज हैं। खासकर वो मंत्री जो दूसरे दलों को छोड़कर विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थामा था और वो चुनाव जीतकर मंत्री बने हैं। सत्ता में होने के चलते वो खुलकर बोलने के तैयार नहीं है, लेकिन दबी जुबान से अपनी नारजगी जाहिर करते हैं।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More