बिहार : स्कूली बच्चों को बोलेरो ने रौंदा, 9 की मौके पर मौत
मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर के एक सरकारी स्कूल से छुट्टी के बाद निकलते हुए बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया, जिसमें नौ बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बीस बच्चे घायल हैं जिसमें से चार की स्थिति अभी भी गंभीर बतायी जा रही है। ये घटना आज दोपहर बाद हुई है।
स्कूल से घर जा रहे थे बच्चे
हादसा मुजफ्फरपुर के एनएच पर अहियापुर के समीप हुई है, जहां झपहां स्थित एक बजे स्कूल की छुट्टी हुई थी और बच्चे घर की ओर जा रहे थे कि अनियंत्रित बोलेरो ने बच्चों को रौंद दिया। जिनमें से नौ बच्चों की मौत हो गई, घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने एसकेेएमसीएच पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है, जहां चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसएसपी विवेक कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
सरकार ने किया मुआवजे का एलान
हादसे के बाद बिहार सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं स्थानीय विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया है उसके मुताबिक बोलेरो चालक नशे की हालत में था और इसी वजह से उसने नियंत्रण खो दिया होगा और बच्चों को बुरी तरह कुचल दिया है।
Also Read : ये ‘गुझिया’ कहीं आपको बीमार न बना दे
बोलेरो के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
बताया जा रहा कि धर्मपुरी विद्यालय में छुट्टी के बाद बच्चे घर लौट रहे थे। मुजफ्फरपुर – शिवहर मार्ग पर तेज गति से आ रही बोलेरो इन बच्चों को कुचलती चली गई। जबतक कोई कुछ समझ पाता कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए। बोलेरो चालक का भी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा। इससे बोलेरो भी पलट गई। इसमें भी सवार कई लोग घायल हो गए। बच्चों को जब तक एसकेएमसीएच ले जाया जाता नौ ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल से लेकर एसकेएमसीएच तक कोहराम मच गया है।
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजन बदहवास पहुंच रहे हैं और चीख पुकार मची हुई है। एक तरफ कुछ महिलाएं चीत्कार कर रही हैं, सबके छोटे-छोटे बच्चों ने छटपटाकर दम तोड़ दिया है। जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला वो अस्पताल पहुंचे।अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि सभी घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है, घायलों में चार की स्थिति गंभीर है जिन्हें आइसीयू में रखा गया है, सभी डॉक्टर इलाज में लगे हुए हैं। हमारी प्राथमिकता अभी घायलों को बचाने की है।